व्यापार विहार शराब भठ्ठी के पास लडाई झगडा करने वाले आरोपी के विरूद्ध तारबाहर पुलिस का प्रहार।

व्यापार विहार शराब भठ्ठी के पास लडाई झगडा करने वाले आरोपी के विरूद्ध तारबाहर पुलिस का प्रहार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ वायरल विडियो के आधार पर किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
♦️ 01 आरोपी के विरूद्ध किया गया प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही।
नाम आरोपीः- 1. दुर्गेश साहू पिता महेत्तर साहू उम्र 27 साल सा. ग्राम चपोरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर हा.मु. चंदेला नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग.
दिनांक 17.11.2025 को सोशल मीडिया में व्यापार विहार शराब भठ्ठी के पास का विडियो वायरल हुआ जिसमें दो लडके आपस में मारपीट करते दिख रहे थे वायरल विडियो के आधार पर पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल व्यापार विहार शराब भठ्ठी के पास पहुचकर वायरल विडियो में दिख रहे एक व्यक्ति का पहचान कर उक्त व्यक्ति को पकडकर थाना लाया गया उक्त आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया है।



