छत्तीसगढ़

पल्स पोलियो का उद्धघाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहपुर मे

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- विनोद कुमार साहू कांकेर-पल्स पोलियो का उद्धघाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहपुर मे नगर पंचायत अध्यक्ष भोपेश नेताम एवं पार्षद मुकेश संचेती के द्वारा बच्चो को पोलियो की दो बून्द पिलाकर किया गया,पोलियो अभियान हेतु पुरे नरहरपुर विकासखंड मे लगभग 8000 बच्चो को पोलियो पिलाया गया इसके लिए विकासखंड मे 135 बूथ एवं 04 ट्रांजिट टीम और 01 मोबाइल टीम बनाया गया!

उद्धघाटन के अवसर पर बी.एम.ओ प्रशांत सिंह, बीपीएम भीखम साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सी.के.बघेल,प्रवीण साहू,जे.आर.नागेश, दूजो नेताम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन उपस्थित थे!

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button