छत्तीसगढ़

कोनी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया/आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक

कोनी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया/आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 🔹 होंडा शाइन मोटरसाइकिल पुलिस ने किया जब्त
गिरफ्तार आरोपी:- पप्पू पटेल पिता रामपाल पटेल उम्र 20 वर्ष बड़ी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ इस्तगासा क्रमांक 04/25
धारा 35(ख)(1),(ड ) BNSS /303 BNS

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में हो रहे लगातार मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरणों में पूर्ण अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए हैं जिसके अनुक्रम में थाना कोनी क्षेत्र में दिनांक 13. 11. 25 को तुरकाडीह चौक में एक व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर तस्दीक हेतु थाना कोनी स्टाफ के द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर तुरकड़ी चौक में घेराबंदी कर उसको पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम पप्पू पटेल निवासी तुरकाडीह कोनी का होना बताया जिसे मोटरसाइकिल होंडा शाइन के संबंध में जरूरी वैध कागजात पेश करने बोला गया जो आरोपी के द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताया तत्पश्चात आरोपी से एक नग काले रंग की बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹30000 समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा सदर 35(ख)(1),(ड ) BNSS /303 BNS के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button