छत्तीसगढ़
उच्चभिट्ठी समपार वार्षिक मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगी |

उच्चभिट्ठी समपार वार्षिक मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगी |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/:-12 नवम्बर 2025/ रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत किरोड़ीमलनगर यार्ड में स्थित 594/07-09 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 293 (उच्चभिट्ठी) को दिनांक 16, 17 एवं 18 नवम्बर 2025 को रात्रि 10 बजे से सुबह 08 बजे तक वार्षिक मरम्मत कार्य करने हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग पास में ही स्थित जिंदल अंडर पास व मुरारीपाली अंडर पास से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है ।


