छत्तीसगढ़

जिले में पहेली, भाषण, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता 1 फरवरी को 

जिले में पहेली, भाषण, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता 1 फरवरी को 
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद द्वारा विज्ञान एवं गणित की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में भारत के महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन एवं भौतिक शास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की जीवनी पर आधारित गणित एवं विज्ञान विषय पर पहेली, भाषण, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 1 फरवरी 2020 को रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर में आयोजित होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 
इस प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं स्तर के विद्यार्थी शामिल होंगे। पहेली प्रतियोगिता के लिए गणित तथा विज्ञान विषय के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसेे पूरा करने के लिए प्रतिभागियों को 45 मिनट दिया जायेगा। शालेय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी तक सभी शालाओं में किया जायेगा। शालेय स्तर से चयनित सभी वर्गों के एक-एक प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button