प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्मरणोत्सव का शुभारंभ, जिलेभर में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर उमड़ा राष्ट्रप्रेम का भाव।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्मरणोत्सव का शुभारंभ, जिलेभर में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर उमड़ा राष्ट्रप्रेम का भाव।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 7 नवंबर, 2025/राष्ट्रीय चेतना और स्वाभिमान के प्रतीक ‘वंदे मातरम्’ गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को पूरे देश में भव्य स्मरणोत्सव मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बिलासपुर जिले में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लिंगियाडीह सहित जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सामाजिक संगठनों ने एक साथ जुड़कर इस राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान किया। वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक उद्बोधन को अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सुना।आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लिंगियाडीह में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया। गीत के गूंजते सुरों के बीच देशभक्ति का वातावरण बना रहा। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को ध्यान से सुना और उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। छात्र छात्राओं ने कहा कि वन्देमातरम् को पहले वे केवल राष्ट्र गीत के रूप में जानते थे लेकिन इस आयोजन से उन्हें राष्ट्र गीत के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैकि कैसे यह गीत हमारे देश के गौरव,अस्मिता और शक्ति, सम्मान का प्रतीक है स्कूली छात्रों सृष्टि, प्रवीण साहू और देव ने कहा कि आज इस कार्यक्रम ने उन्हें गौरान्वित होने का अवसर दिया है। लिंगियाडीह स्कूल के साथ ही जिले के सभी विकासखंड के शासकीय, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों व विभिन्न विभागों में वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर वन्देमातरम का सामूहिक गान किया गया व राष्ट्रगीत की 150 वीं वर्षगांठ मनाई गई। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में भी कुलपति सहित शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना और वन्देमातरम का सामूहिक गान किया।


