उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कवर्धा में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कवर्धा में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
कवर्धा, 04 नवम्बर 2025। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा आज कवर्धा प्रवास पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के अंतिम दिवस समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूरा होने पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज शाम रायपुर से रवाना होकर कवर्धा पहुंचेंगे और राज्योत्सव के समापन अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा आज 04 नवंबर को रायपुर से 05ः30 बजे सड़क मार्ग से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 07ः30 बजे कवर्धा जिला मुख्यालय स्थित पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित जिला राज्योत्सव में पहुंचेंगे और सांस्कृतिक संध्या एवं समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्योत्सव का यह अंतिम दिवस स्टार नाइट, पं. विवेक शर्मा और साथियों द्वारा प्रस्तुति देकर मंच का समां बांधेगे इसके साथ ही विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी।




