छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना:देवरबीजा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना एक का मौत दो गंभीर घायल

कार ने मारा टक्कर दस चक्के ट्रक ने कुचला एक कि मौके पर मौत

बेमेतरा:बेमेतरा जिले फिर से बड़ा सड़क दुर्घटना बेमेतरा से दुर्ग मार्ग पर तेज रफ्तार में चलते हैं गाडी ,ऐसा ही बेरला ब्लॉक के ग्राम देवरबीजा में दुर्ग जिलावाले रोड से बेमेतरा की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक कार तेज रफ्तार से बाइक सवार को घसीटते हुए टक्कर मारा तो एक बीच रास्ते मे गिर पड़ा और दूसरे व्यक्ति सड़क किनारे और तीसरा बाईपास में गिरने से चोटे आया है । बेमेतरा की ओर से आ रहे एक गाड़ी दस चक्के वाले गाड़ी आ रहे थे इस बीच मे बीच सड़क मे गिरने वाले व्यक्ति को दस चक्के व गाड़ी ने कुचल दिया गया जिसके कारण से व्यक्ति का मौके पर ही मौत हो गया । यह तीनों व्यक्ति देवरबीजा नयापारा का रहने वाला है यह अपने परिवार वालो के साथ भिलाई में रह कर काम करते है । और यह तीनो व्यक्ति ग्राम नयापारा में कुछ काम के लिए आये हुए थे । अचानक कार के टक्कर मारने के कारण से दुर्घटना का शिकार हो गया

गोविंद साहू ने बताया कि 13 अक्टूबर को अपने पिता मन्नु लाल साहू के साथ मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सी जी 07एलजे1556में अपने बड़े पिता के लड़के उमेश साहु के साथ तीनों अपने ग्राम तेंदुआ नयापारा से दुर्ग जाने के लिए निकले थे मोटर सायकिल को मन्नु साहु चला.रहा था ,दोपहर 1:30 बजे बीजा मोड़.देवरबीजा के.पास दुर्ग तरफ से आ रही फार्चुन कार क्रमांक सी जी 07 ए एक्स 0027का चालक अपनी वाहन को रफ्तार पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मारने से देवरबीजा से बीजा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सी जी04 एम सी 9685का चालक अपनी ट्रक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मन्नु लाल साहु के उपर ट्रक का चक्का चढ़ाकर एक्सीडेंट करने से मन्नु साहु का मौके पर मौत हो गया ,और मुनेश दोनों ठोकर लगने से दूर जाकर गिरे ,दोनों को गंभीर चोंट आया ,घटना को आसपास के लोग देखें, तथा बाद बडे़ पिता राजु बड़ा भाई रवि साहुको फोन करके बुलाये ,

बेमेतरा थाने में दोनों आरोपी गाड़ी चालकों के खिलाफ 279,337,304 A के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

सड़क मार्ग पर ब्रेकर की व्यवस्था नही जिनके कारण से गाड़ी चालक बेलगाम तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते है

======

संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button