राज्य निर्माण के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को सहेजती जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी। जनसंपर्क स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

*राज्य निर्माण के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को सहेजती जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी। जनसंपर्क स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 03 नवम्बर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है। इस स्टॉल में विभाग की ओर से लगाई गई भव्य फोटो प्रदर्शनी में राज्य निर्माण के पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा को सुंदर, जीवंत और प्रेरक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ की प्रगति, जनता की भागीदारी और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक पेश करती है।
इस आकर्षक प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जिले को दी गई विविध सौगातें, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं की प्रसन्नता, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की झलक, न्योता भोज, सरस्वती साइकिल योजना, एक पेड़ माँ के नाम, अटल डिजिटल केंद्र, कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत एकमुश्त बोनस भुगतान, राम लला दर्शन योजना, और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसे कार्यक्रमों को आकर्षक छवियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का एक विशेष आकर्षण है — देश के शीर्ष नेताओं एवं छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों के दुर्लभ ऐतिहासिक छायाचित्र। इसमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा बिलासपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की यादगार तस्वीरें शामिल हैं, जो दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही हैं। स्टॉल पर छत्तीसगढ़ शासन जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका “जनमन”, प्रचार सामग्री, पुस्तिकाएँ और अन्य जानकारीपरक प्रकाशन भी निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और विकास के विभिन्न आयामों से रूबरू कराना है। आगंतुकों श्री प्रेम बंजारे, ममिता सिंह, दीपांश, सतीश बरेठ और आशुतोष शर्मा ने ने जनसंपर्क विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल सूचनात्मक है, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास गाथा को सजीव रूप में प्रस्तुत करती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने इसे काफी उपयोगी बताया।


