पुरी–उधना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम रेलवे के धरणगाँव स्टेशन में ठहराव की सुविधा ।

पुरी–उधना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम रेलवे के धरणगाँव स्टेशन में ठहराव की सुविधा ।
बिलासपुर – 03 नवम्बर 2025 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का 02 मिनट का ठहराव पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के धरणगाँव स्टेशन में दिया गया है ।
विवरण इस प्रकार है –
👉 दिनांक 03 नवम्बर से आगामी आदेश तक पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08471 पुरी-उधना स्पेशल एक्सप्रेस धरणगाँव रेलवे स्टेशन में दो मिनट ठहराव के साथ चलेगी । यह गाड़ी धरणगाँव स्टेशन 09.50 बजे पहुंचेगी तथा 09.52 बजे रवाना होगी |
👉 दिनांक 04 नवम्बर से आगामी आदेश तक उधना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08472 उधना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस धरणगाँव रेलवे स्टेशन में दो मिनट ठहराव के साथ चलेगी । यह गाड़ी धरणगाँव स्टेशन 20.45 बजे पहुंचेगी तथा 20.47 बजे रवाना होगी |




