उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से जिला अस्पताल ने रचा नया इतिहास

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से जिला अस्पताल ने रचा नया इतिहास
अक्टूबर माह में हुए 410 प्रसव, स्वास्थ्य सेवाओं में आई ऐतिहासिक सुधार
कवर्धा, 03 नवम्बर 2025। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के सतत संवेदनशील प्रयासों से जिला अस्पताल कवर्धा ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। अक्टूबर माह में अस्पताल में कुल 410 प्रसव संपन्न कराए गए, जिनमें 263 सामान्य प्रसव और 147 सर्जिकल डिलीवरी शामिल हैं। यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है, जिसने जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। इसके साथ ही, इसी अवधि में 30 हजार 888 लोगों की रक्त जांच (ब्लड टेस्ट) की गई, जो स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और जनविश्वास में आई वृद्धि को दर्शाता है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा स्टाफ की मेहनत का परिणाम है, जो उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के मार्गदर्शन और सक्रिय सहयोग से संभव हो पाई है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाने तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर पहल की है। उनके निर्देश पर अस्पताल की सुविधाएँ न केवल बेहतर हुई हैं, बल्कि आम नागरिकों का भरोसा भी बढ़ा है। जिला अस्पताल में इस ऐतिहासिक सफलता ने यह प्रमाणित किया है कि यदि समर्पित नेतृत्व और सतत मॉनिटरिंग से आमजन तक उत्कृष्ट सेवाएँ सुलभ की जा सकती है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अब बेहतर, त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए नई मशीनें, अत्याधुनिक उपकरण और नवीन चिकित्सा सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी। हमारा लक्ष्य है कि कबीरधाम जिला अस्पताल न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी एक ‘मॉडल अस्पताल’ के रूप में अपनी पहचान बनाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए चिकित्सा अधोसंरचना का विस्तार, विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता, और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाइयों के उन्नयन की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार का प्रयास है कि हर मरीज को समय पर, गुणवत्तापूर्ण और मानवीय दृष्टिकोण से स्वास्थ्य सुविधा मिले। उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता समर्पण, टीमवर्क और जनसेवा की भावना का परिणाम है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में ओपीडी 15864, आईपीडी 1265, डिलीवरी 410, नॉर्मल डिलीवरी 263, एलएससीएस 147, एक्सरे 1268, सीटी 210,एएनसी 1393 दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा 488, 1748 बच्चों से संबंधित मरीज ओपीडी, 72 मरीज का मोतियाबिंद, हड्डी रोग के 1300, आंख से संबंधित 872 मरीज का इलाज और जांच किया गया। इसके साथ ही आपातकालीन में 1628 मरीज देखा गया।



