छत्तीसगढ़

सहकारी समिति जांजी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी

सहकारी समिति जांजी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 31 अक्टूबर 2025/मिनीमाता भूविस्थापित कामगार सहकारी सोसायटी मर्यादित जांजी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या 21 होगी। नामांकन पत्र 3 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संस्था कार्यालय जांजी में प्रस्तुत किये जा सकते है। नामांकन पत्रों की जांच एवं सूची का प्रकाशन 10 नवम्बर, नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अंतिम सूची का प्रकाशन एवं निर्वाचन चिन्हों का आबंटन 6 नवम्बर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विशेष साधारण सम्मिलन में मतदान एवं मतगणना 12 नवम्बर को सवेरे 10 बजे से 3 बजे तक एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन 20 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संस्था कार्यालय जांजी में होगा।

Related Articles

Back to top button