छत्तीसगढ़

कवर्धा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत स्कूलों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमकवर्धा

कवर्धा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत स्कूलों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमकवर्धा, 29 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तूरे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में टोबैको फ्री यूथ कैंपेनिंग 3.0 के अंतर्गत स्कूल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. रोशनी पटेल द्वारा शासकीय पीएम श्री विद्यालय कवर्धा तथा दंत चिकित्सा सहायक दल द्वारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास सहसपुर लोहारा में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के लिए विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला अस्पताल में संचालित तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र एवं कोटपा अधिनियम 2003 की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान को “तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान” का बोर्ड प्रदान किया गया तथा विद्यार्थियों व स्टाफ के द्वारा तंबाकू का सेवन न करने तथा किसी को न करने देने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं कैंपस को पूर्णतः तंबाकू मुक्त बनाना रहा।

Related Articles

Back to top button