छत्तीसगढ़

एग्रीस्टेक में अब अपंजीकृत किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर करवाएं रजिस्ट्रेशन-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

एग्रीस्टेक में अब अपंजीकृत किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर करवाएं रजिस्ट्रेशन-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

दावा आपत्तियों के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश

कलेक्टर श्री वर्मा ने धान खरीदी की तैयारियों को लेकर राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

कवर्धा, 29 अक्टूबर 2025। आगामी धान खरीदी के मद्देनजर किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन को लेकर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस वर्ष धान खरीदी के लिए एग्रीस्टेक में किसानों का पंजीयन होना अनिवार्य है। अभी जो कुछ किसान पंजीकृत नहीं हो पाए हैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हुए उनका पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है अतः यह काम मिशन मोड में किया जाना है इसके लिए फील्ड स्तर पर एसडीएम तहसीलदार अपने पटवारी के माध्यम से किसानों से संपर्क कर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाएं।
उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत प्राप्त दावा आपत्ति का समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने सोसायटीज के पंजीयन के बारे में भी जानकारी ली और सभी के पंजीयन अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने अवैध धान परिवहन पर निगरानी रखने और कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट स्थापित कर वहां 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी सतर्कता और गंभीरता से कर्मचारी ड्यूटी में तैनात रहें। उन्होंने किसानों के खसरा नंबर के आधार पर शून्य रकबा अथवा रकबे में किसी प्रकार की विसंगति के मामलों में तकनीकी सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम बोड़ला श्री सागर सिंह, कवर्धा श्री चेतन साहू, सहसपुर लोहारा श्रीमती शिल्पा देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम सहित तहसीलदार सहित खाद्य, वन, सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button