बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु “रैपिडो” राइड हेलिंग सेवा का शुभारंभ |यात्रियों को स्टेशन से बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों तक आने-जाने में मिलेगी सहूलियत |

बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु “रैपिडो” राइड हेलिंग सेवा का शुभारंभ |
यात्रियों को स्टेशन से बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों तक आने-जाने में मिलेगी सहूलियत |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 29 अक्टूबर 2025 रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर नये कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों के लिए “रैपिडो (Rapido)” राइड हेलिंग सुविधा का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह की उपस्थिति में एक महिला यात्री द्वारा किया गया।
रैपिडो सेवा के प्रारंभ होने से अब यात्रियों को स्टेशन से बिलासपुर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों तक आवागमन में सहूलियत होगी। यात्रियों को अब स्टेशन के बाहर परिवहन साधन की तलाश में समय नहीं गंवाना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे मोबाइल एप के माध्यम से रैपिडो सेवा बुक कर सकेंगे। साथ ही इस सुविधा से यात्रियों को समय की बचत, सुरक्षित यात्रा और किफायती परिवहन का लाभ मिलेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि यात्रियों को आधुनिक, तेज़ और सुविधाजनक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराए जाएँ। रैपिडो सुविधा से स्टेशन से शहर के विभिन्न हिस्सों तक निर्बाध आवागमन संभव होगा। इससे यात्रियों को सहज, सुरक्षित और सुलभ यात्रा अनुभव मिलेगा।
रेल प्रशासन को विश्वास है कि यह पहल यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी और यात्रियों की संतुष्टि में वृद्धि करेगी।




