छत्तीसगढ़

पापा, आज मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, पूरा परिवार मिलकर मेरा चीरहरण किए’ दहेज के लिए प्रताड़ित सृष्टि ने पिता के नाम पत्र लिखकर की आत्महत्या

जगदलपुर। ‘पापा, आज मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, पूरा परिवार मिलकर मेरा चीरहरण किए.’ शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही सृष्टि ने पिता के नाम पत्र लिखकर घर से छत से कूदकर अपनी जान दे दी. सृष्टि के लिखे सुसाइड नोट को बरामद कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

बस्तर जिले करपावंड निवासी सत्येंद्र गुप्ता से 12 साल पहले बिहार के रोहतास निवासी सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता की शादी हुई थी, शादी के इतने साल बाद भी पति सत्येंद्र गुप्ता और उसका परिवार दहेज के लिए सृष्टि को प्रताड़ित करता था. 15 अक्टूबर को सृष्टि के साथ एक बार फिर मारपीट हुई, जिसके बाद सृष्टि ने घर के छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी,

सृष्टि के पिता की शिकायत पर करपावंड थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सत्येंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतिका सृष्टि की मौत से पहले उसके जेठ और सास ने वस्त्रहीन कर मारपीट की थी. मृतिका ने अपने दर्द को सुसाइड नोट में बयां किया है.

Related Articles

Back to top button