लापरवाह वाहन चालकों पर यातायात बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही।

लापरवाह वाहन चालकों पर यातायात बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
🔹स्कूटी वाहन क्रमांक CG10 BU6717 में पांच नाबालिक बालक सवार होकर घूमने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल पर की गई है सख्त कार्यवाही
■ लापरवाह वाहन चालकों पर प्रत्यक्ष और कैमरे के माध्यम से नियमित रखी जा रही निगरानी
■ स्टंटिंग एवं खतरनाक तरीके से वाहन चालन कर सड़क पर खतरा उत्त्पन्न करने वाले को मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा आपराधिक प्रकरण में भी की जाएगी अपराध पंजीबद्ध
■ नाबालिग बालकों के द्वारा वाहन चालन करने पर वाहन मालिक को भी वैधानिक प्रक्रियाओं का करना पड़ेगा सामना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में सड़कों पर होने वाले अनायास, आकस्मिक और अचानक सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी नियंत्रण एवं कमी लाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है एवं यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आई टी एम एस एवं नेशनल हाईवे पेट्रोलिग टीम के द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है तथा लगातार बैनर, पोस्टर, तख्तियाँ एवं यातायात जन चौपाल के माध्यम से लगातार जागरूक भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक अत्यंत गंभीर लापरवाही करते हैं जिसके परिणाम स्वरूप कई बार अत्यंत जोखिम की स्थिति निर्मित होती है। और मानवीय क्षति का कारण भी बनता है। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से सभी प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहो एवं यातायात दबाव वाले सभी क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों और ड्यूटी का निर्वहन करते हुए ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसके बाउजूद भी कुछ शरारती, लापरवाह, उन्मादी एवं अल्हड़ किस्म के युवाओं के द्वारा वाहन चालन के दौरान पुलिस के नजरो से बचकर इस तरह लापरवाही पूर्वक वाहन चालन का प्रयास किया जाता है जो न सिर्फ उनके स्वयं के लिए खतरा होता है अपितु अन्य वाहन चालकों के लिए जोखिम की स्थिति निर्मित करती है। अतः ऐसे वाहन चालकों पर नियमित रूप से ट्रेफिक पॉइंट पर प्रत्यक्ष निगरानी की जा रही है वही कमरे से भी नजर रखकर उन्हें नोटिस जारी कर मोटर व्हीकल के तहत कार्यवाही तो की ही जा रही है साथ ही अन्य आपराधिक प्रकरणों में भी ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर FIR दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे ही मामले में स्कूटी में पांच लड़के एक साथ सवार होकर लापरवाही पूर्वक वाहन चालन कर रहे थे तत्काल ही इस संबंध में टैंगो को निर्देशित किए जाने पर उक्त वाहन एवं वाहन चालकों को चिन्हित किया गया एवं थाना सिविल लाइन के संज्ञान में लायी गयी।
उक्त चिन्हित स्कूटी वाहन क्रमांक CG10 BU6717 में पांच नाबालिक बालक सवार होकर घूमने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिन्हें तलब कर थाना सिविल लाइन लाया गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर नाबालिक बच्चों को और उनके परिजन को समझाइस दिया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181, 5/180, 128/177, 184 के तहत चलानी कार्यवाही कर 4300 समन शुल्क लिया गया है।
इस प्रकरण में नाबालिक बच्चों के माता-पिता अभिभावकों को भी गंभीरता पूर्वक समझाइस दी गई है एवं इस तरीके के यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करने एवं मार्ग में खतरनाक की स्थिति उत्पन्न करने वाले अपने बच्चों पर नियंत्रण बनाए रखने हेतु उन्हें हिदायत दिया गया है। आम नागरिकों से विशेष अपील है कि अपने नाबालिक बच्चों पर सतत निगरानी रखें और किसी भी स्थिति में बिना लाईसेंस के किसी भी बच्चे को वाहन चलाने की अनुमति न दे। लापरवाही पूर्वक एवं खतरनाक तरीके से वाहन चालन कर सड़कों पर खतरे की स्थिति निर्मित करने वाले ऐसे नाबालिग बच्चों पर भी यातायात पुलिस की सतत निगरानी है अतः ऐसे वाहन मलिक जिनके वाहन को नाबालिक बालकों के द्वारा चालन की जाएगी ऐसी स्थिति में उनके माता-पिता अभिभावकों पर भी वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है अतः समस्त माता-पिता अपने स्वयं के वाहन को किसी भी बिना लाइसेंस के वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में वाहन चालन हेतु प्रदान न करे।


