दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन ।महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलकर्मियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन ।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलकर्मियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 27 अक्टूबर 2025 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के मार्गदर्शन में इस सप्ताह का शुभारंभ किया गया । इस अभियान का उद्देश्य संगठन एवं समाज में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाना है ।
दिन की शुरुआत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से बिलासपुर स्टेशन तक निकाली गई प्रेरक प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए । प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी और सतर्कता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना तथा सत्यनिष्ठा के संदेश को जनचेतना के रूप में स्थापित करना था ।
“सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी” पर प्रकाश डालते हुए एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस नाटक ने एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में सत्यनिष्ठा की अहम भूमिका को रेखांकित किया और उपस्थित सभी को अपनी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जिम्मेदारियों में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।
इसके पश्चात् दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी कार्यालयों एवं स्टेशनों पर एक साथ सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई । मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि “सत्यनिष्ठा केवल एक शब्द नहीं, बल्कि यह प्रत्येक रेलकर्मी के आचरण और कार्य संस्कृति की पहचान होनी चाहिए ।
सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हितधारकों ने एक स्वर में यह प्रतिज्ञा की कि वे नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए भ्रष्टाचार-मुक्त वातावरण निर्मित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए योगदान देंगे ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक आचरण के महत्व को पुनः रेखांकित करता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इन आदर्शों को अपने प्रत्येक कार्य में आत्मसात करते हुए ईमानदार, जिम्मेदार और पारदर्शी रेल सेवा प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है ।


