छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस बिलासपुर/छठ महापर्व/ट्रेफिक एलर्ट यातायात दबाव वाले क्षेत्र में 27.10.2025 दोपहर से 28.10.2025 दोपहर तक छट महापर्व के दौरान नागरिको के अधिक आगमन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी।

यातायात पुलिस बिलासपुर/छठ महापर्व/ट्रेफिक एलर्ट यातायात दबाव वाले क्षेत्र में 27.10.2025 दोपहर से 28.10.2025 दोपहर तक छट महापर्व के दौरान नागरिको के अधिक आगमन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।‌ सम्माननीय नागरिकगण एवं श्रद्धालुगण
छट महापर्व के दौरान सुगम आवागमन हेतु कृपया यातायात मार्गदर्शिका सहित सादर अपील:-

🔹सरकंडा, मोपका क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनाथियों के लिए यातायात व्यवस्था

🔹भारी वाहन डायवर्सन
1.चिल्हाटी मोड़
2.मोपका तिराहा
3.बजरंग चौक (राजकिशोर चौक)

🔹फोर व्हीलर एवं थ्री व्हीलर नो एंट्री
●रवि रिसोर्ट के पास
(सिर्फ दौराधारी व्रतियों का वाहन प्रवेश)

🔹पार्किंग स्थल-
1.रवि रिसोर्ट के पास खेल परिसर
(दौरीधारी व्रतियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए पार्किंग)

2.छट घाट तिराहा के पूर्व वन मैदान
3.छट घाट तिराहा के बाद वन मैदान
4.आश्रम परिसर नदी किनारे वन भूमि
5 छट घाट से लगा हुआ वन मैदान VIP पार्किंग
6.कम्पोस्ट भवन के पास रिजर्व पार्किंग

🔹गुरु नानक चौक की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था

🔹भारी वाहन डायवर्सन
1.दर्रीघाट
2.महमंद चौक

🔹फोर एवं थ्री व्हीलर डायवर्सन
●गांधी चौक/जगमल चौक
● गुरुनानक चौक
● पेट्रोल पंप तिराहा

🔹फोर एवं थ्री व्हीलर नो एंट्री
● पेट्रोल पंप तिराहा
(सिर्फ दौराधारी व्रतियों का वाहन प्रवेश)

🔹पार्किंग स्थल
● धान मंडी परिसर
(दौरीधारी व्रतियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए पार्किंग)
● मंडी परिसर अंदर की ओर
उक्त सभी जगह के अलावा अन्य यातायात दबाव वाले क्षेत्र में 27.10.2025 दोपहर से 28.10.2025 दोपहर तक छट महापर्व के दौरान नागरिको के अधिक आगमन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी। इस दौरान उक्तानुसार यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई है अतः इन मार्गों में यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही जावें, नियत पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करें, डायवर्सन एवं नो एंट्री का निर्देशानुसार पालन करें। दौराधारी व्रतियों को घाट तक पहुँचने में सभी सहयोग प्रदान करें। आवागमन के मार्ग में कही भी वाहन को खड़ी न करें, जिससे नागरिको आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।*
जन हीत में जारी
बिलासपुर पुलिस
आदेशानुसार

Related Articles

Back to top button