यातायात पुलिस/बिलासपुर SSP रजनेश सिंह के द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ महापर्व दीपावली के अवसर पर शहर की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन

यातायात पुलिस/बिलासपुर SSP रजनेश सिंह के द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ महापर्व दीपावली के अवसर पर शहर की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करने हेतु शहर के हृदय स्थल क्षेत्र एवं यातायात एवं आवागमन की दृष्टिकोण से अत्यधिक दबाव एवं व्यस्ततम क्षेत्र देवकीनंदन चौक, राघवेंद्र तिराहा, सिम्स चौक, कोरोना चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, महामाया चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, तारबहार चौक, सीएमडी चौक, सत्यम चौक सहित शहर अनेक चौक चौराहे एवं अन्य मार्गों का पैदल गश्त करते हुए अबलोकन किए। इस दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश समस्त अधिनस्थ स्टाफ को दी गई साथ ही मुख्य मार्ग में लगे हुए दुकान के संचालकों, फुटकर व्यवसायियों, ठेला घूमटी, फल एवं फेरी लगाकर व्यवसाय संचालित करने वाले व्यवसाईयों को भी आवागमन को बाधित नहीं करने के संबंध मैं आपसी संवाद करके उन्हें इस पर्व के दौरान व्यवस्था बनाने हेतु समझाइस दी गयी। दीपोत्सव पर्व के अवसर पर यातायात एवं सुरक्षा संबंधी समस्त पहलुओं पर सभी राज पत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी सहित अन्य अधिनस्थ स्टाफ को ब्रीफिंग करते हुए अधिनस्थ स्टाफ का किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के व्यवस्था को लेकर के ग्राउंड लेवल पर जानकारी भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा प्राप्त की गई एवं उसके त्वरित समाधान के संबंध में भी उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की गई। इस दौरान शहर में लगे हुए विशेष करके फटाका दुकानों, ज्वलन सील पदार्थ एवं अन्य विस्फोट जन्य पदार्थ के संबंध में सुरक्षा को लेकर समस्त फटाका व्यवसाईयों को भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की गई। साथ ही सभी फटाका दुकानों के समक्ष फायर एक्सटिंग्विशर एवं अन्य ज्वलन नाशक सामग्री अपने पटाखा दुकानों के आसपास रखने हेतु उन्हें समझाइस दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र से मिट्टी के दिया एवं दीपावली संबंधी अन्य मिट्टी के सामग्री विक्रय करने वाले आंचलिक सामग्री के विक्रेताओं से इस दीपउत्सव पर्व पर ऐसे विक्रेताओं के आमदनी में वृद्धि हेतु विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने परंपरागत दीप के प्रति आम नागरिकों में संवेदनशीलता एवं जागरूकता बढ़ाए जाने हेतु दीपावली संबंधी मिट्टी के पूजन सामग्रियों एवं वस्तुओं की खरीदी भी किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ ग्रामीण राजेंद्र जायसवाल और श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार सहित समस्त थाना प्रभारीगण एवं अधीनस्थ स्टॉफ़ उपस्थित थे...