छत्तीसगढ़

शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त भारत की नींव : तोखन साहू

शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त भारत की नींव : तोखन साहू

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने छात्राओं को सायकल वितरित कर बढ़ाया हौसला, दीक्षांत समारोह में युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संकल्प दिलाया।

श्री साहू ने सर्वप्रथम डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर नव-दीक्षित विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की।

उन्होंने कहा
आप सभी युवा भारत के भविष्य हैं। अपने ज्ञान, कर्म और संकल्प से विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएँ, यही मेरी शुभकामना है।

उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके सान्निध्य में आयोजन का माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया।

इसके पश्चात श्री साहू ने शासकीय हाई स्कूल, धनरास तथा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला, करगी कलां में आयोजित सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण समारोहों में शामिल होकर बालिकाओं को सायकल वितरित की।

शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

श्री साहू ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।

धनरास और करगी कलां की छात्राओं में देखा गया उत्साह देश के उज्ज्वल भविष्य की झलक है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हर वर्ग को सशक्त बना रही है ताकि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के अनुरूप भारत निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो।

Related Articles

Back to top button