खास खबरछत्तीसगढ़जांजगीर

Janjgir News: – स्वामी आत्मानंद स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, बच्चों ने लगाए 15 से अधिक फलदार पौधे

Janjgir News: – जांजगीर। स्वामी आत्मानंद मल्टीपर्पज स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों ने जामुन, बादाम, डूमर, नीम समेत 15 से अधिक फलदार पौधे रोपे।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य गोविंद प्रसाद चौरसिया ने बच्चों को प्रकृति और वन्य जीव संरक्षण का महत्व समझाया और कहा, “प्रकृति की रक्षा हमारी संस्कृति की पहचान है।” वहीं शिक्षक डॉ. रमेश पांडेय ने छात्रों के साथ साफ-सफाई अभियान भी चलाया और बताया कि स्वच्छता सिर्फ आदत नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण रोकने और हर घर में “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का संदेश भी दिया।

छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया और संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता और हरित भारत के संकल्प को समाज में आगे बढ़ाएंगे।

स्वच्छता अभियान के साथ ही स्कूल में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ, जिसमें बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button