छत्तीसगढ़

25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेस बॉल एवं कबड्डी में बिलासपुर, तो कराते में रायपुर संभाग का रहा दबदबा l

25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेस बॉल एवं कबड्डी में बिलासपुर, तो कराते में रायपुर संभाग का रहा दबदबा l

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में 15 से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी एवं बेस बॉल में बिलासपुर संभाग ने बाजी मारी वहीं कराते में रायपुर संभाग का दबदबा रहा।
आज के खेल प्रतियोगिता का परिणाम
कबड्‌डी – 14 वर्ष बालिका

सरगुजा जोन V/S रायपुर जोन, सरगुजा- 9अंको से विजयी

कब्बडी-14 वर्ष बालक

बस्तर जोन V/S दुर्ग जोन बस्तर- 2 को मे विजयी

रायपुर V/S सरगुजा – रायपुर 46 अंको से विजयी

कबड्डी -17 वर्ष बालिका

दुर्ग V/S रायपुर- दुर्ग 19 अंक से विजयी

बस्तर V/S सरगुजा – बस्तर 58 अंको से विजयी

बिलासपुर V/S रायपुर- बिलासपुर 55अंको से विजयी

कबड्डी 17 वर्ष बालक

बिलाम्पुर V/S सरगुजा – बिलासपुर 64 अंको से विजयी

दुर्ग V/S रायपुर ,रायपुर-1अंको से विजयी
14 वर्ष बालिका
दुर्ग V/S रायपुर दुर्ग 32 अंको से विजयी
बस्तर V/S सरगुजा – बस्तर 38 अंको से विजयी
17 वर्ष बालक
बिलासपुर V/S बस्तर – बिलासपुर 53 अंको से विजयी

रायपुरV/S सरगुजा – रायपुर 13अंको से विजयी
दुर्ग V/S बस्तर – दुर्ग 17 अंको से विजयी

बेस बॉल

परिणाम 19 वर्ष बालक

दुर्ग V/S सरगुजा
विजेता- दुर्ग

बिलासपुर v/s रायपुर –
बिलासपुर विजेता

परिणाम 19 वर्ष बालिका

बस्तर V/S सरगुजा –
बस्तर विजेता
बिलासपुर V/S रामपुर -बिलास पुर विजेता

दुर्ग V/S सरगुजा – दुर्ग विजेता
बालिका 17 वर्ष
सरगुजा V/S रायपुर
विजेता सरगुजा

दुर्ग V/S बस्तर
विजेता बस्तर

बालिका 14 वर्ष
बस्तर V/S रायपुर
विजेता बस्तर
दुर्ग V/S रायपुर
विजेता दुर्ग

बालक 14 वर्ष
बस्तर V/S रायपुर
बिलासपुर V/S बस्तर
विजेता बिलासपुर
सरगुजा V/S रायपुर
विजेता रायपुर
कराते 17 वर्ष बालक 35किग्रा ओंकर रायपुर प्रथम अभिषेक बिलासपुर द्वितीय गेवेश सेठिया बस्तर तृतीय,
40किग्रा में आशीष केशवानी दुर्ग प्रथम,हर्ष चक्रधारी बिलासपुर द्वितीय, मुकेश कुमार रायपुर तृतीय,
45 किग्रा में हर्ष यादव बिलासपुर प्रथम हर्ष नाग रायपुर द्वितीय दक्ष साहू दुर्ग तृतीय

50किग्रा में वीरेंद्र गुप्ता रायपुर प्रथम भास्कर साहू दुर्ग द्वितीय नलीन यादव बिलासपुर तृतीय

54किग्रा में रुद्र साहू रायपुर प्रथम युवराज देवांगन बिलासपुर द्वितीय आलोक दुर्ग तृतीया

58किग्रा में हरिओम बिलासपुर प्रथम चिराग चंदानी रायपुर द्वितीय धर्मेंद्र दुर्ग तृतीय

62किग्रा में वेंकटेश साहू रायपुर प्रथम अरमान खान दुर्ग द्वितीय अवल राठौर बिलासपुर तृतीय

66 किग्रा में उमेश साहू दुर्ग प्रथम सोमेश्वर बस्तर द्वितीय गिरिराज रायपुर तृतीय

70किग्रा में ऋषभ साहू रायपुर प्रथम तुषार तुल दुर्ग द्वितीय प्रद्युमन गोयल बिलासपुर तृतीय

74 किग्रा में निर्भय साहू बिलासपुर प्रथम ऋषभ शर्मा रायपुर द्वितीय

78 किग्रा में युवराज दुर्ग प्रथम बंधु राम बस्तर द्वितीय

82 किग्रा में हर्षित साहू रायपुर प्रथम ऋषभ पांडे बस्तर द्वितीय

82+ किग्रा में यमंक यादव बिलासपुर प्रथम
ओम डडसेना रायपुर द्वितीय

सहायक संचालक वर्षा शर्मा ने बताया कि सभी संभाग के बच्चे अपनी-अपनी विधा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । बच्चे बेहतर माहौल में खेल और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे इसके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोच मैनेजर मैनेजर और अन्य ऑफिशियल स्टाफ के द्वारा कहीं भी कोई कमी की जानकारी हम तक पहुंचते ही कमियों को तत्काल दूर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button