खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा

दुर्घटना में घायल पिता पर बेटे ने चढ़ा दी गाड़ी

भिलाई से बड़ी खबर सड़क हादसे में पिता गंभीर बेटे को भी आई चोटें

भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सेक्टर 2 पानी टंकी के पास अंधेरा होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमे एक व्यक्ति जो सेक्टर 2 सड़क 11 का निवासी है, उसको गंभीर चोट आई है, वहीं उसके बेटे को भी चोटें आई है, फिलहाल एक घंटे के इंतेज़ार के बाद 112  से दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

इस पूरी घटना की बात करें तो मामला इस प्रकार था कि रोड पर अंधेरा होने के कारण पिता किसी चीज से टकराकर शायद किसी जानवर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुए, चोट ज्यादा लगने के कारण वो उठ नहीं पा रहे थे, वहीं पड़े पड़े उन्होंने अपने बेटे को फोन लगाया और बताया कि पानी टंकी के पास उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद घबराहट में घर से बाहर निकला और गाड़ी लेकर दुर्घटना स्थल को ओर तेजी बढ़ने लगा, लेकिन अंधेरा होने के कारण पहले से दुर्घटना में चोटिल पिता के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी, जिसके बाद पिता और गंभीर हो गए वही बेटे को भी चोटें आई है।

Related Articles

Back to top button