चोरी संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

चोरी संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
➡रिपोर्ट के महज 15 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार।
➡ चोरी गये सोने का लाकेट, एक नग मोबाइल, जुमला कीमती करीब 52,000 रूपयो का बरामद किया गया ।
➡आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी –
1. राकेश गोड उर्फ बड्डे पिता भगत गोड़ उम्र. 30 वर्ष, सा. काली मंदिर के पास अशोक नगर खमतराई सरकंडा बिलासपुर छ०ग०।
- उत्तम साहू उर्फ सिद्धू साहू पिता राजेन्द्र साहू उम्र-19 वर्ष, निवासी- काली मंदिर के पास अशोक नगर खमतराई सरकंडा बिलासपुर छ०ग०।
थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छग
अप क 1434/25 धारा – 331(3),305,3(5) बी एन एस
प्रार्थी विनोद कुमार जायसवाल पिता बिसौहा राम जायसवाल उम्र-33 वर्ष निवासी- खमतराई साउथ भवन के पास सरकंडा बिलासपुर के द्वारा थाना सरकंडा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/10/2025 को सुबह करीब 09ः30 बजे उनकी पत्नी घर मे ताला लगाकर गयी थी। लडका निखिल स्कूल से दोपहर करीब 01ः00 बजे घर आया तो देखा की घर के मेन दरवाजे का ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर सोने का लाकेट एवं मोबाइल को कोई चोरी कर ले गये है। की रिपोर्ट पर धारा 331(3)305 बी एन एस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था दौरान विवेचना मे लिया गया चोरी संबंधि प्रकरण होने होने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किए जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निलेश पाण्डे द्वारा तत्परता से टीम गठीत कर मुखबीर तैनात किये गये जो मुखबीर से सूचना मिली की राकेश गोड एवं उत्तम साहू चोरी के समाने बेचने हेतू ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर दोनो को तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने उक्त मकान मे चोरी करना स्वीकर किये जिन्हे जिनके मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी गये सोने का लाकेट, एक नग मोबाइल, जुमला कीमती करीब 52,000 रूपयो का बरामद किया गयां।आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।