छत्तीसगढ़

लूटपाट करने वाले ऑटो चालक को थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लूटपाट करने वाले ऑटो चालक को थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।‌ ♦️ सब्जी काटने की चाकू दिखा कर किये थे वारदात
♦️ आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त ऑटो क्रमाॅक 10 यू- 3066 किया गया जप्त।

*नाम आरोपी:ः- *

  1. मोहितपुरी गोस्वामी उर्फ शीनू पिता डी.पी. गोस्वामी उम्र 33 साल निवासी प्रेरणा विघा मंदिर स्कूल के पास कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन।
    2- राजकुमार मानिकपुरी उर्फ बहरा पिता भागीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल निवासी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग.।

जप्त मशरूका :ः-

  1. लूट किये नगदी 1450 रूपये में से 250रू जप्त किया।
    2- आटो क्रमाॅक 10 यू- 3066 किया गया जप्त।
    3- एक नग सब्जी काटने का चाकू आरोपीगण दिनाॅक 31.08.2025 को अपने बडे भाई उत्तम चैहान का तबियत खराब होने से उस्लापुर रेल्वे स्टेशन से रात्रि करीबन 11.55 बजे ऑटो क्रमाॅक 10 यू- 3066 में 300रू किराये में बुकिंग कर अपने घर बहतराई थाना सरकंण्डा आ रहे थे कि ऑटो चालक के द्वारा छोटी छोटी गली कूचो में घुमाना शुरू कर दिया तब प्रार्थी के द्वारा बोला की ऑटो सीधा चलाओं मरीज को दिक्कत हो रहा है तथा ऑटो चालक के द्वारा अपने पास रखे एक सब्जी काटने का चाकू दिखाकर प्रार्थी को डरा धमका कर प्रार्थी के पास रखे 1450रू को लूट लिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन व मार्गदर्शन में आरोपीयों का धर पकड कार्यवाही हेतु पुलिस टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास के स्थानों से सीसीटीव्ही फूटेज व आरटीओं से जानकारी प्राप्त कर आरोपी ऑटो चालक मोहित गोस्वामी एवं उसके साथी राजकुमार मानिकपुरी उर्फ बहरा को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी रकम 1450रू में से 250रू जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक नग सब्जी काटने का चाकू व ऑटो क्रमाॅक सीजी-10 यू- 3066 जप्त किया गया आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।

थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.*

(1) अप.क्र. 1197/2025 धारा 309(4),3(5) बीएनएस।

Related Articles

Back to top button