CPR जागरूकता पर जिला पंचायत में कार्यक्रम।

CPR जागरूकता पर जिला पंचायत में कार्यक्रम।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 14 अक्टूबर/भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा संजय अग्रवाल कलेक्टर एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सीपीआर जागरूकता सप्ताह का कार्यक्रम निरंतर जारी है। इस क्रम में सप्ताह के दूसरे दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में सीपीआर जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक रेडक्रॉस ने सीपीआर की आवश्यकता एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में राजेश सूर्यवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि सीपीआर की जानकारी सभी को होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे आवश्यकता के समय दूसरे लोगों की मदद की जा सके। आपने उपस्थित सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि सीपीआर प्रक्रिया की जानकारी अपने परिवार एवं समाज में अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करें। कार्यक्रम में लगभग 45 लोगों ने सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में श्रीमती अपराजिता मिश्रा, श्रीमती पूनम तिवारी, लेमा देवांगन एवं ममता लहरे मास्टर ट्रेनर्स के रूप में उपस्थित थे। साथ ही आदित्य पांडे, सुशील राजपूत ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।