एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, चिखली, दुर्ग में सर्टिफिकेट वितरण समारोह

एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, चिखली, दुर्ग में सर्टिफिकेट वितरण समारोह
दुर्ग / एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज चिखली दुर्ग में पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। यह एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है । कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी काउंसिल में पंजीकरण कर सरकारी या निजी संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शनिवार को आयोजित समारोह में संस्थान के चेयरमैन संजय तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । विद्यार्थियों ने बताया कि संस्थान का पारिवारिक और मित्रवत माहौल उनके लिए प्रेरणादायक रहा । कोर्स पूरा करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और वे अब नौकरी के अवसरों का लाभ उठाने को तैयार हैं।
विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
मीडिया से बातचीत में विद्यार्थियों ने कहा एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज में एक साल का कोर्स पूरा करने के बाद हम आत्मविश्वास से भरे हैं। यहाँ का पारिवारिक माहौल और शिक्षकों का सहयोग अविस्मरणीय रहा। हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस संस्थान से कोर्स करने की सलाह देंगे ।”
उपस्थित गणमान्य
समारोह में डायरेक्टर अजय तिवारी, प्रिंसिपल विजय गवान्डे, अरविंद खैरवार, संजय गुप्ता, विनिता, नेहा ठाकुर, सीमा शर्मा, रेश्मा साहू, प्रशांत देवांगन, यमुना पटेल, जाकीर हुसैन, प्रियेश मिश्रा, रूपा चेलक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।