CMPDI ने छः साल का बकाया दो करोड़ बीस लाख के संपत्ति कर का किया भुगतान। नगर निगम कमिश्नर से मिलकर सीएमपीडीआई के अधिकारियों ने किया संपत्ति कर जमा।

CMPDI ने छः साल का बकाया दो करोड़ बीस लाख के संपत्ति कर का किया भुगतान। नगर निगम कमिश्नर से मिलकर सीएमपीडीआई के अधिकारियों ने किया संपत्ति कर जमा।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। शत प्रतिशत राजस्व वसूली में जुटे नगर निगम को बड़ी सफलता मिली है, सीएमपीडीआई के छः साल के बकाया संपत्तिकर का 2 करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान सीएमपीडीआई द्वारा किया गया है। निगम कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके तारतम्य में सीएमपीडीआई से समन्वय स्थापित कर संपत्ति कर की वसूली की गई है।
सीएमपीडीआई द्वारा 2019-20 से 2025-2026 तक का दो करोड़ बीस लाख रुपये का संपत्ति कर जमा किया गया है। विदित है कि 2019 से पूर्व सीएमपीडीआई कालोनी का क्षेत्र निगम सीमा के बाहर था, निगम के सीमा विस्तार के बाद सीएमपीडीआई कालोनी निगम सीमा में शामिल हो गया और जिसके बाद से संपत्ति कर बकाया था। आज निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिलकर सीएमपीडीआई के प्रशासन एचओडी आलोक श्रीवास्तव और सिविल एचओडी निखिल आर ने मिलकर चेक के माध्यम से संपत्ति कर का भुगतान किया इस अवसर पर निगम के राजस्व अधिकारी मनीष पात्रे भी मौजूद रहें।