नाबालिक लडकी को जबरदस्ती भगाकर ले जाने एवं शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने. गिरफ्तार कर भेजा जेल I

नाबालिक लडकी को जबरदस्ती भगाकर ले जाने एवं शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने. गिरफ्तार कर भेजा जेल I
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 📌 धारा 137(2) 87,64(2)BNS 4,6 पाक्सो एक्ट
नाम आरोपी- आलोक अहुजा पिता सुनील अहुजा उम्र 21 साल निवासी बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ प्रार्थी दिनांक 04.10.2025 को थाना आकर. रिपोर्ट. लिखाई कि, उसकी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इसांन पर से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए SSP बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा गंभीर अपराधों मे आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर
घटना के फरार आरोपी आलोक अहुजा पिता सुनील अहुजा के कब्जे से पीडीता को बरामद किया गया आरोपी द्वारा पीडीता को नाबालिक होना जानते हुए भी पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं पीडीता के साथ दुष्कर्म करना पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर ज्यूडिश्यिल रिमाड पर जेल भेजा गया है।


