शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री करने वाले को तखतपुर पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल.

शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री करने वाले को तखतपुर पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल.
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट ➤ आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा 30 पाव कुल मात्रा 5.400 लीटर कीमती 2400 रूपये जप्त
➤ गिरफतार आरोपी-
सूरज प्रधान पिता मनबोध प्रधान उम्र 38 साल साकिन बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर SSP बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनाँक 02-10-2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेलसरी घर के सामने नहर पुल मे अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा हैं,तत्काल टीम गठित कर मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी सूरज प्रधान पिता मनबोध प्रधान उम्र 38 साल साकिन बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से एक प्लास्टीक झोला मे रखे 30 नग देशी प्लेन मदिरा कुल शराब 5.400 लीटर किमती 2400 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।