दशहरा एवं विसर्जन के लिए पुलिस की सघन चेकिंग कार्रवाई

दशहरा एवं विसर्जन के लिए पुलिस की सघन चेकिंग कार्रवाई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
दशहरा एवं आगामी विसर्जन कार्यक्रमों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना कोनी पुलिस द्वारा विशेष आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान की गई कार्रवाई में निम्न तथ्य सामने आए —
✅ 01 आरोपी गिरफ्तार
✅ 01 बटनदार चाकू बरामद
✅ 01 मोटरसाइकिल जप्त
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
प्रवीण ध्रुव उर्फ पिंटू पिता पुरुषोत्तम उर्फ गब्बर ध्रुव
उम्र 21 वर्ष
निवासी – लोखंडी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
01.10.2025 को थाना कोनी पुलिस द्वारा करहीपारा चौक पेट्रोल पंप के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 ED 4246 में सवार युवक लोखंडी दिशा से आता दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ।
चाकू रखने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। मामला संज्ञेय पाए जाने पर आरोपी प्रवीण ध्रुव को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से बरामद चाकू एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया गया है।
आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।