
मुंगेली में कांग्रेस का आरोप: भाजपा सरकार में गौवंश की तस्करी और मौत
मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गौठान योजना और गोबर खरीदी योजना को बंद कर दिया, जिससे गायों की मौत और तस्करी बढ़ गई है।
आंकड़े बताते हैं दर्दनाक तस्वीर
वर्मा ने बताया कि पिछले पौने दो साल में 850 से अधिक गाय सड़कों पर कुचलकर मारी गईं, लगभग 1200 से अधिक गाय भूख से मारी गईं, और 200 से अधिक गाय जहरीला पदार्थ खाने से मारी गईं। उन्होंने कहा कि लगभग 5 लाख गाय गायब हो गई हैं, जिनकी तस्करी कर यूपी और महाराष्ट्र के स्लाटर हाउस में भेज दिया गया है।
कांग्रेस की मांग
वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार पिछले पौने दो साल में प्रदेश से गायब लगभग 5 लाख गोवंश के बारे में स्पष्टीकरण दें और 2023 के पहले के सभी 10800 गौठानों को पुनः शुरू करें। उन्होंने कहा कि गोठानों में चारा पानी की सुरक्षित व्यवस्था की जानी चाहिए।
पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे कांग्रेसी
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के अलावा थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, श्याम जायसवाल, स्वतंत्र मिश्रा, दिलीप बंजारा, संजय यादव और कई अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।