राहुल गांधी को जान से मारने धमकी देने वाले के खिलाफ कांग्रेसियो ने कि आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

मुंगेली – भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने एक टीवी चैनल की बहस के दौरान देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुलेआम सीने में गोली मारने की धमकी दी थी । जिसको लेकर कांग्रेसियों द्वारा विरोध जताया जा रहा है इसी कड़ी मे जिले के कांग्रेसियों एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एवं जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में बडी संख्या मे सिटीकोतवाली थाना जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के खिलाफ आवेदन सौपा है
दिए गए आवेदन के अनुसार वक्तव्य न केवल अत्यंत आपत्तिजनक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है बल्कि समाज में वैमनस्य और हिंसा को बढ़ावा देता है तथा कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। उपरोक्त मामले में संज्ञान लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के खिलाफ उचित धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस अवसर पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, संजीत बनर्जी, हेमेद्र गोस्वामी, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, रोहित शुक्ला, लक्ष्मीकांत भास्कर, अभिलाष सिहं , राजेश छैदईहिया, संजय जायसवाल, लखन कश्यप, असद खोखर, उर्मिला यादव, इंद्रजीत कुर्रे , सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थिित रहें ।
वर्जन
इस पुरे मामले में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा..