छत्तीसगढ़

नवरात्रि पर्व के दौरान यात्रियों को सुगम व निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल ।बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के मध्य पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन |

नवरात्रि पर्व के दौरान यात्रियों को सुगम व निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल ।
बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के मध्य पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन |

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।:– 29 सितम्बर 2025 नवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें सुगम व निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के मध्य पूजा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08203/08204 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30 सितम्बर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 तक चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30 सितंबर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 तक बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 18.00 बजे रवाना होगी तथा गतौरा आगमन 18.11 बजे, प्रस्थान 18.12 बजे, जयरामनगर आगमन 18.20 बजे, प्रस्थान 18.21 बजे, कोटमीसोनार आगमन 18.28 बजे, प्रस्थान 18.29 बजे, अकलतरा आगमन 18.37 बजे, प्रस्थान 18.39 बजे, कापन आगमन 18.48 बजे, प्रस्थान 18.49 बजे, जांजगीर-नैला आगमन 18.56 बजे, प्रस्थान 19.01 बजे, चांपा आगमन 19.11 बजे, प्रस्थान 19.13 बजे, बालपुर हॉल्ट आगमन 19.30 बजे, प्रस्थान 19.31 बजे, कोठारी रोड आगमन 19.37 बजे, प्रस्थान 19.38 बजे, मड़वारानी आगमन 19.44 बजे, प्रस्थान 19.45 बजे, सरगबुँदिया आगमन 19.52 बजे, प्रस्थान 19.54 बजे, उरगा आगमन 20.01 बजे, प्रस्थान 20.02 बजे होते हुये 20.30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30 सितंबर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 तक कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन रात्रि को 22.15 बजे रवाना होगी तथा उरगा आगमन 22.24 बजे, प्रस्थान 22.25 बजे, सरगबुँदिया आगमन 22.31 बजे, प्रस्थान 22.32 बजे, मड़वारानी आगमन 22.39 बजे, प्रस्थान 22.40 बजे, कोठारी रोड आगमन 22.45 बजे, प्रस्थान 22.46 बजे, बालपुर हॉल्ट आगमन 22.51 बजे, प्रस्थान 22.52 बजे, चांपा आगमन 23.04 बजे, प्रस्थान 23.06 बजे, जांजगीर-नैला आगमन 23.18 बजे, प्रस्थान 23.23 बजे, कापन आगमन 23.29 बजे, प्रस्थान 23.30 बजे, अकलतरा आगमन 23.37 बजे, प्रस्थान 23.39 बजे, कोटमीसोनार आगमन 23.45 बजे, प्रस्थान 23.46 बजे, जयरामनगर आगमन 23.52 बजे, प्रस्थान 23.53 बजे, गतौरा आगमन 00.04 बजे, प्रस्थान 00.05 बजे होते हुये 00.30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी ।

Related Articles

Back to top button