छत्तीसगढ़

DCM अरुण साव 117 करोड़ से अधिक की लागत के तीन वृहद पुलों का करेंगे शिलान्यास I रिंग रोड क्रमांक-2 पर बनेंगे तीन ओव्हरपास

DCM अरुण साव 117 करोड़ से अधिक की लागत के तीन वृहद पुलों का करेंगे शिलान्यास I रिंग रोड क्रमांक-2 पर बनेंगे तीन ओव्हरपास

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 28 सितम्बर 2025. उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव 29 सितम्बर को राजधानी रायपुर में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले तीन वृहद पुलों का शिलान्यास करेंगे। रायपुर के रिंग रोड क्रमांक-2, हीरापुर चौक (गनपत चौक) पर दोपहर एक बजे शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा रायपुर में रिंग रोड क्रमांक-2 पर तीन ओव्हरपास बनाए जाएंगे। जरवाय मार्ग में बंगाली होटल के पास 23 करोड़ 89 लाख 49 हजार रुपए, हीरापुर चौक में 49 करोड़ 40 लाख दस हजार रुपए तथा सरोरा चौक पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 43 करोड़ 76 लाख 48 हजार रुपए की लागत से तीन वृहद पुलों का निर्माण किया जाएगा। इन तीनों चौकों से रोजाना आना-जाना करने वाली बड़ी आबादी को इनसे बड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button