छत्तीसगढ़

वृद्धाश्रम में सेवा पखवाड़ा, महापौर ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान l

वृद्धाश्रम में सेवा पखवाड़ा, महापौर ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान l

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 28 सितम्बर /समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा रजत जयंती समारोह एवं सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज कल्याण कुंज वृद्धाश्रम एवं सुवाणी प्रशामक देख-रेख गृह जोरापारा में वृद्धजनों का शाल,श्रीफल और फूल-माला से सम्मान किया जा कर फल वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पूजा विधानी, महापौर बिलासपुर ने मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित होकर वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुये कहा कि वर्तमान समय में वरिष्ठजनों का जीवनयापन काफी कठिन हो गया है। आज हम सबको ऐसा प्रयास करना चाहिये कि हमारे वरिष्ठजनों को उनके परिवार में ऐसा वातावरण का निर्माण हो कि उन्हें आश्रम जाने की नौबत न आये। वृद्धाश्रम में सभी वरिष्ठजनों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर उनके आवश्यकतानुसार दवाईया वितरित की गई। टी.पी. भावे, संयुक्त संचालक ने विभाग द्वारा वरिष्ठजनों के लिये संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर कृपाल सिंह भोगल, अमित तिवारी वार्ड पार्षद, कल्याण कुंज आश्रम के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, सतीश शाह, डॉ. पमलेश साहू, डॉ. अब्दुल रज्जाक खान, श्रीमती सीता सोन्थालिया, डॉ. सत्यभामा अवस्थी, श्रीमती अरूणा दिक्षीत, प्रशांत मोकासे, विजय केशकर, दादुलाल बरेठ,राजेश सिसोदिया, राधेश्याम यादव, सौरभ दीवान, कृष्णा सिलारपू, संतोष केशरवानी एवं प्रधान का सहयोग सराहनीय था।

Related Articles

Back to top button