मुंगेली
मुंगेली में गरबा महोत्सव: बारिश में भी नहीं थमी आस्था और उत्साह की धारा..

मुंगेली में गरबा महोत्सव: बारिश में भी नहीं थमी आस्था और उत्साह की धारा..
मुंगेली में रोट्रेक्ट क्लब द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव एक ऐसा आयोजन है जो माँ की भक्ति और आस्था को प्रदर्शित करता है। इस कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे गरबा करते हुए माँ की भक्ति में लीन रहते हैं। अचानक हुई बारिश में भी उनकी आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आई!
बारिश में भी गरबा करती रहीं महिलाएं और बच्चे: मुंगेली में गरबा महोत्सव का अद्भुत दृश्य…देखिए वीडियो