देश दुनिया

मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए 27 सितंबर का मौसम

मध्य प्रदेश में वर्तमान में मानसून की वापसी का दौर जारी है, जबकि कई जिलों में एक बार फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश की संभावना है। अगले तीन दिन इंदौर और जबलपुर संभाग में बारिश होगी, वहीं भोपाल में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

प्रदेश के 11 जिलों से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। इसके अलावा उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से एक टर्फ गुजर रही है, जिसके कारण निचले हिस्से के जिलों में हल्की बारिश हो रही 

गर्मी के बादलाए मौसम में राहत

शुक्रवार की शाम बैतूल जिले में अचानक मौसम ने करवट ले ली। सुबह से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को शाम को बारिश ने राहत दी। करीब 25 मिनट तक हुई तेज बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर पानी भर दिया। देर रात तक हल्की फुहारें भी जारी रहीं।

बारिश के आंकड़े और तापमान

प्रदेश में अब तक औसत 44.2 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 37 इंच था। इस हिसाब से 7.2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में भोपाल में 32.6°C, इंदौर में 32.8°C, ग्वालियर में 36.0°C, उज्जैन में 31.0°C और जबलपुर में 33°C तापमान रिकॉर्ड किया गया है। बारिश के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में कमी आई है।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो रही है। अब तक 41 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा 150 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुका है, जबकि श्योपुर में 213 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है

Related Articles

Back to top button