Uncategorized
शकील बने आगाज के संरक्षक व राजकुमार विधिक सलाहकार
भिलाई। विधि एवं न्याय के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था आगाज़ की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता की। उक्त बैठक में संगठन का विस्तार करते हुये संस्था आगाज़ की अपनी गतिविधियों को समाज के प्रत्येक जरुरतमंद लोगों तक पहुंँचाने का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में संस्था के संरक्षक पद पर अधिवक्ता शकील अहमद सिद्दीकी, विधिक सलाहकार के रुप में अधिवक्ता राजकुमार तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता दुष्यंत देवागंन, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता संतोष यादव, दुर्ग संभाग प्रभारी ओमप्रकाश जोशी एवं दुर्ग जिलाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता ओमप्रकाश साहू का मनोनयन किया गया है।