लुट्टू पांडेय से पूछताछ/पुलिस ने दी दबिश/पिस्तौल/साथी अविनाश बोरकर,दद्दू/सुमित महाजन के कब्जे से बरामद।

लुट्टू पांडेय से पूछताछ/पुलिस ने दी दबिश/पिस्तौल/साथी अविनाश बोरकर,दद्दू/सुमित महाजन के कब्जे से बरामद।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ बिलासपुर पुलिस अवैध हथियार एवं बदमाशों पर की जा रही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए, अभी कुछ समय पहले ही थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक और पिस्तौल जप्त की गई है। लुट्टू पांडेय से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्परता से दबिश दी, जहाँ उसके बताए अनुसार यह पिस्तौल उसके एक अन्य साथी अविनाश बोरकर उर्फ दद्दू तथा सुमित महाजन के कब्जे से बरामद की गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर बार-बार रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपियों लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव,शैलेश चौबे एवं शंभू यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक तथा लुट्टू पांडेय की एक बुलेट जप्त की गई है।