Uncategorized

Myanmar Earthquake Updates: मदद के लिए फिर सामने आया हमदर्द भारत.. भूकंप से कराह रहे म्यांमार को भेजी 15 टन राहत सामग्री

India sent relief material to Myanmar

India sent relief material to Myanmar: नई दिल्ली: म्यांमार में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप ने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया को हिला कर रख दिया। इस भूकंप में अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 732 लोग घायल हुए हैं। सैकड़ों इमारतें धराशायी हो गईं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस संकट के बीच भारत ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया है और भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजने की तैयारी कर ली है।

Read More: Earthquake in Afghanistan: म्यांमार के बाद अब यहां भूकंप के झटके से कांपी धरती.. एक नहीं दो बार महसूस किए गए झटके, दहशत में आए लोग 

भारत ने भेजी 15 टन राहत सामग्री

इस बीच भारत ने शनिवार को म्यांमार के भूकंप प्रभावित इलाकों में 15 टन राहत सामग्री भेजा है। इसके लिए भारतीय वायुसेना का सी130जे सैन्य परिवहन विमान ने हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी। भारत की इस मदद से पीड़ितों को जरूरी सहायता मिल सकेगी और उनकी तात्कालिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी।

जरूरी सामान होंगे शामिल

India sent relief material to Myanmar: भारत द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री में टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाने के लिए तैयार भोजन, साफ पीने के पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। ये सभी चीजें पीड़ितों को ठंड से बचाने, पीने का पानी उपलब्ध कराने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करेंगी।

Read Also: Naxalites Surrender in Chhattisgarh: एक तरफ एनकाउंटर, दूसरी ओर आत्मसमर्पण.. दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने SP के सामने डाले हथियार

भारत की त्वरित सहायता

भूकंप से म्यांमार में जबरदस्त नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे समय में भारत ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। भारत का यह कदम न केवल मानवीय संवेदनाओं को दर्शाता है, बल्कि पड़ोसी देशों के प्रति उसकी सहयोग भावना को भी मजबूत करता है। इससे प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और वे अपने जीवन को फिर से संवारने की कोशिश कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button