छत्तीसगढ़

महामाया दुर्गाउत्सव समिति व नगरवासी द्वारा रावण दहन व जगराता का भव्य आयोजन

महामाया दुर्गाउत्सव समिति व नगरवासी द्वारा रावण दहन व जगराता का भव्य आयोजन

पंडरिया__ नगर पंडरिया में दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया जा रहा है, पंडरिया के स्वामी श्री आत्मानंद विद्यालय में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा कौशिक का शानदार जगराता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,उसके पूर्व इस आयोजन में अधर्म पर धर्म की जीत के इस महापर्व में प्रभु श्रीराम जी की झाकी निकाल कर अधर्मी रावण का वध किया जाएगा,इस आयोजन में 61 फिट के रावण व मेघनाद दहन का कार्यक्रम रखा गया है, भव्य आतिशबाज़ी इस आयोजन का आकर्षण होगा, इस कार्यक्रम में विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी मुख्य अतिथि में होगी जिनकी गरिमामई उपस्थिति में यह विशाल आयोजन सम्पन्न होगा

व्यापारी संघ व वरिष्ठजनों की भूमिका *महामाया दुर्गाउत्सव समिति द्वारा इस आयोजन को किया जा रहा है जिसके द्वारा कल एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें नगर के व्यापारी संघ व ज्येष्ठ श्रेष्ठ युवा साथियों से आयोजन हेतु चर्चा किया गया, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संघ व संगठनों ने मिलकर समर्थन प्रदान किया*

आयोजनकर्ता महामाया दुर्गाउत्सव समिति द्वारा वर्षों से जगराता और संस्कृति के अनुरूप आयोजन दशहरा में किया जाता रहा है इस वर्ष भी यह आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए एक आकर्षक आयोजन होगा,आयोजन समिति द्वारा आयोजन में सम्मिलित होने और आनंद लेकर सफल बनाने का आग्रह भी किया।

Related Articles

Back to top button