छत्तीसगढ़

संगीता तिवारी : रोशन छतें, सशक्त घर, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का असरजिले में लोगों ने चुनी ग्रीन एनर्जी की राह, बन रहे आत्मनिर्भर

संगीता तिवारी : रोशन छतें, सशक्त घर, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का असर
जिले में लोगों ने चुनी ग्रीन एनर्जी की राह, बन रहे आत्मनिर्भर

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 22 सितंबर 2025/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने पूरे देश में ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति ला दी है। बिलासपुर जिला भी इस बदलाव का गवाह बन चुका है, जहाँ अब आम नागरिक न केवल बिजली बिल से राहत महसूस कर रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
इस योजना ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की एक नई इबारत लिखी है। जिले के सैकड़ों परिवार अब सौर ऊर्जा से अपने घरों को रोशन कर रहे हैं, और बिजली पर होने वाले खर्च में भारी कटौती कर पा रहे हैं।

श्रीमती अंजली सिंह -अशोक नगर
श्रीमती सिंह ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट सोलर पैनल स्थापित किया है जिसकी कुल लागत 1 लाख 85 हजार थी। केंद्र सरकार से 78 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार की सब्सिडी मिलने के बाद अब उनका बिजली बिल आधा हो चुका है। वे कहती हैं कि अब बिजली कटौती की शिकायत भी नहीं करनी पड़ती और सोलर सिस्टम का रखरखाव बेहद सरल है।

श्री जमशेर शेख – बिल्हा
जमशेर शेख ने भी 3 किलोवाट का सोलर प्लांट अपने घर की छत पर लगवाया है। पहले उनका मासिक बिजली बिल दो से ढाई हजार रूपए तक आता था, अब बिल शून्य हो गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन के 10 दिनों के भीतर ही सेटअप पूरा हो गया और अब वे स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भागीदार हैं।

श्री एस.के. साहा – कोनी, रिवर व्यू कॉलोनी
तीन माह पूर्व लगाए गए सोलर सिस्टम से श्री साहा का बिजली बिल पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। उन्हें भी सरकार से 1.08 लाख रूपए की कुल सब्सिडी मिली है। वे इसे अपने परिवार के लिए लंबे समय की ऊर्जा सुरक्षा मानते हैं।

श्रीमती संगीता तिवारी – कोनी
संयुक्त परिवार की अधिक खपत को देखते हुए उनके घर पर 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया। अब उनका बिजली बिल 50 प्रतिशत से अधिक कम हो गया है। वे कहती हैं, “यह योजना केवल बिजली बचत नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।”

सरकार से मिल रही है सब्सिडी –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को डबल सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें एक किलोवॉट पैनल पर 30 हजार रूपये केंद्र एवं 15 हजार राज्य सरकार कुल 45 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। इसी प्रकार 2 किलोवॉट पैनल पर केंद्र से 60 हजार रूपये एवं राज्य सरकार से 30 हजार रूपए कुल 90 हजार रूपए की सब्सिडी एवं 3 किलोवॉट या इससे अधिक के पैनल पर 78 हजार रूपए केंद्र एवं 30 हजार रूपए राज्य द्वारा कुल 1 लाख 8 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर ऋण का भी प्रावधान है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है। यह प्लांट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से जुड़ेगा। जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है।

आवेदन की प्रक्रिया – सरल और पारदर्शी

  1. पोर्टल पर जाएँ – https://pmsuryaghar.gov.in
  2. अपने बिजली उपभोक्ता नंबर, आधार कार्ड, और छत की फोटो अपलोड करें।
  3. नजदीकी DISCOM (बिजली विभाग) द्वारा सत्यापन के बाद इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होगी
  4. सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर –
बिलासपुर जिले में अब तेजी से लोग सौर ऊर्जा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह योजना सिर्फ आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं, बल्कि स्वच्छ भारत, हरित भारत के निर्माण में एक मजबूत कदम है। सौर ऊर्जा की ओर यह बदलाव आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ, स्वच्छ और आत्मनिर्भर भविष्य देने का वादा करता है। योजना से लाभान्वित नागरिकों ने सभी से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे न केवल बिजली बिल में राहत मिलती है, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होता है।

Related Articles

Back to top button