छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस की ओर से अपील

कबीरधाम पुलिस की ओर से अपील

आज दिनांक 21.09.2025 को ग्राम कामठी, थाना कुकदूर क्षेत्र में नवरात्रि हेतु तैयार किए जा रहे पंडाल को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस दौरान एक पक्ष द्वारा पंडाल को क्षति पहुँचाई गई, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल गांव में तैनात किया गया और वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में एवं सामान्य है।

इस घटना से संबंधित कुछ मीडिया, सोशल मीडिया एवं वेब पोर्टल्स पर यह भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है कि मंदिर से भगवा ध्वज उखाड़कर अपमानित किया गया है। यह जानकारी पूर्णतः असत्य, निराधार एवं भ्रामक है। वास्तविकता केवल पंडाल को लेकर हुए विवाद तक सीमित है।

कबीरधाम पुलिस सभी से अपील करती है कि भ्रामक खबरें या अफवाहें फैलाने से बचें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें|

Related Articles

Back to top button