नमो युवा रन: नशा मुक्त भारत के लिए दौड़े हजारों युवायुवाओं की ताकत से बनेगा विकसित भारत: तोखन साहूकेंद्रीय राज्य मंत्री ने नमो युवा रन को दिखाई हरी झंडी

नमो युवा रन: नशा मुक्त भारत के लिए दौड़े हजारों युवा
युवाओं की ताकत से बनेगा विकसित भारत: तोखन साहू
केंद्रीय राज्य मंत्री ने नमो युवा रन को दिखाई हरी झंडी
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 21 सितंबर 2025/”विकसित भारत” के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज शहर में ‘नमो युवा रन’ का भव्य आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस विशेष मैराथन को केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने सी.एम.डी. चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश व ऊर्जा के साथ "नशा मुक्त भारत" का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विधायक सर्व श्री धरम लाल कौशिक , धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, श्रीमती हर्षिता पांडे विशेष रूप से मौजूद थे। नमो युवा रन सी.एम.डी. चौक से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय, तथा गोंडपारा होते हुए रिवर व्यू रोड पर संपन्न हुई। पूरे रास्ते भर लोगों ने युवाओं का स्वागत किया और ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। रिवर व्यू रोड पर समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष संदेश वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने और “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को साकार करने में भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आज का युवा केवल दौड़ नहीं रहा, बल्कि एक नई सोच और सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ रहा है। नशा केवल व्यक्ति को नहीं, समाज को खोखला करता है। इसे जड़ से मिटाना होगा। नशे से दूर रहना चाहिए। हम सबको अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। हमारे बुजुर्गों ने कहा है कि सुबह शाम की हवा लाखों की दवा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र के नेतृत्व में भारत सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से युवा शक्ति को तैयार करने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से स्वस्थ और नशामुक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्प लेने की अपील की। नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एडीएम शिव कुमार बनर्जी, मोहित जायसवाल, दीपक सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक एक्का, सुशील मिश्रा, जिला खेल अधिकारी साजिद खान, विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी और युवा मौजूद थे।
हेमराज गुर्जर और नीता सलामे को मिला प्रथम स्थान
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अन्य अतिथियों ने ‘नमो युवा रन’ के समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरूष वर्ग में हेमराज गुर्जर को प्रथम, सतीश कुमार को द्वितीय और जशपाल को तृतीय स्थान मिला। वहीं महिला वर्ग में नीता सलामे प्रथम, सीता कुमारी द्वीतीय और सरोज तृतीय स्थान पर रहीं। दोनों वर्गों में प्रथम, द्वीतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 25 हजार रुपए, 15 हजार रुपए और दस हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं चतुर्थ और पंचम स्थान हासिल करने वालों को पांच-पांच हजार रुपए तथा छटवें से दसवें स्थान पर रहने वालों को दो-दो हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।