श्रम विभाग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। 538 लोगों की हुई जांच। आयुष्मान कार्ड/ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए।

श्रम विभाग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। 538 लोगों की हुई जांच। आयुष्मान कार्ड/ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 15 सितम्बर/रजत महोत्सव के अवसर पर श्रम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्रमिक प्रतीक्षालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों और आम नागरिकों ने श्रमिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
बृहस्पति बाजार स्थित श्रमिक प्रतीक्षालय में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम ने कुल 538 लोगों की जांच की। इनमें मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के माध्यम से 220 और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 318 जांचें की गईं। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिला। इस दौरान 5 आयुष्मान भारत कार्ड, 2 ई-श्रम कार्ड पंजीयन और 32 नए पंजीयन किए गए। आयुष्मान कार्ड से लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, वहीं ई-श्रम कार्ड से श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्रम आयुक्त ज्योति शर्मा ने ने बताया कि राज्य स्थापना के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव के अवसर पर श्रमिकों को एकीकृत रूप से स्वास्थ्य और श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने यह शिविर लगाया गया। जिले के अन्य स्थानों पर भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।