त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज,प्रत्याशी पहुंच रहे हैं जनता के समक्ष
अविनाश जॉन की रिपोट
रायपुर|छत्तीसगढ़ में नगरी निकायो के चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है, सभी प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं,अब वे जनता जनार्दन के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं, इसी कड़ी मे हमारे संवाददाता ने रायपुर जिले माना ग्राम पंचायत मे जाकर मतदाताओं से जानी उनकी राय,
माना बस्ती के ग्राम वासियों से मुलाकात कि तो वहां के ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पिछले 5 वर्ष के सरपंच के कार्यकाल के बारे में संतुष्टि जाहिर करते हुए बताया कि पिछले 5 सालों में नालिया,तालाब, पक्की रोड जैसी मुलभुत समस्याओं का उन्होंने विशेष ध्यान दिया है ,
साथ ही जब हमने सरपंच शंकरलाल पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि माना बस्ती की मूलभूत समस्याओं को मैंने दूर करने की अपने 5 साल के कार्यकाल में पूरी कोशिश की है फिर भी बहुत सारी समस्या अभी भी बची हुई जिसे दूर करना अभी बाकी है मेरे ग्राम में sc सीट हो जाने के कारण में इस बार माना बस्ती के सरपंच के लिए अनीता पासी जी का सहयोग कर रहा हूं और उनके माध्यम से ग्राम की समस्याओं का निराकरण करने में सहायता करूंगा वहीं मौजूद जनपद सदस्य प्रत्याशी सुनीता लेखु बैस ने हमें बताया कि माना बस्ती में अस्पताल नहीं है जिससे यहां गांव के लोगो को अगर कुछ बीमारी हो जाती तो उससे दूर जाना पड़ता है उनको जिससे बहुत तकलीफ होती है