यातायात पुलिस बिलासपुर/ट्रांसपोर्ट कार्य एवं व्यवसाय से जुड़े हुए सभी इकाइयों का SSP रजनीश सिंह ने लिया विशेष बैठक

यातायात पुलिस बिलासपुर/ट्रांसपोर्ट कार्य एवं व्यवसाय से जुड़े हुए सभी इकाइयों का SSP रजनीश सिंह ने लिया विशेष बैठक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l
🔹सभी इकाइयों को वाहन चालन एवं परिवहन के दौरान अपने अपने ड्राइवर को शराब सेवन नही करने और सचेत रहने हेतु दिए गए निर्देश।
🔹लंबी दूरी के वाहनों में दो ड्राइवर अनिवार्य रूप से रखने हेतु दिया गया हिदायत ताकि ड्राइवर थकान में वाहन ना चलाएं।
🔹समस्त वाहन मालिक के माध्यम से ड्राइवर को सड़कों पर ढाबा या होटल के सामने भोजन के लिए रुकने के दौरान सड़क पर वाहन खड़ी ना करें इस हेतु दिया गया सख्त हिदायत
🔹पिछले वर्ष के रिकॉर्ड के आधार पर किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना नहीं करने वाले ड्राइवर को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किए जाने किए जाएं प्रयास।
🔹”बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट” ड्राइवर को इंसेंटिव देकर अतिरिक्त वेतन वृद्धि की जाए ताकि अन्य वाहन चालकों को सावधानी, सतर्क और सुरक्षित वाहन चालन की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिल सके
🔹इलेक्ट्रिक और अन्य ऑटो चालकों द्वारा सड़को पर बेतरतीब वाहन खड़ी करने पर सख्ती से की जाएगी कार्यवाही SSP रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार सचेत किया जा रहा है वही सड़क दुर्घटना होने वाले स्थलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधरात्मक एवं समाधान कारक प्रयास भी की जा रही है साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन से हो रही सड़क हादसों में कमी लाने हेतु उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही भी जारी है। इसी क्रम में आज SSP बिलासपुर में वाहन परिवहन से सम्बंधित समस्त संघों/ यूनियन जिसमे चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों, छोटी, मध्यम एवं हैवी ट्रकों के एसोसिएशन के सदस्यों, इलेक्ट्रिक एवं पैट्रोल,डीजल ऑटो संघ के सदस्यों तथा ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए समस्त व्यवसाईयों के विभिन्न यूनियन के सदस्यों का एक आवश्यक बैठक किया गया। उक्त बैठक में ऐसे समस्त ड्राइवर जिसने पिछले कुछ साल में कोई भी एक्सीडेंट नहीं किया हो ऐसे ड्राइवर को उसके सैलरी में इंसेंटिव देते हुए उनके सैलरी में वृद्धि किए जाने के संदर्भ में आवश्यक चर्चा की गई। वहीं ऑटो मेटाडोर, ट्रक, बस एवं अन्य वाहनों के ऐसे ड्राइवर को ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के द्वारा नॉमिनेट करते हुए उन्हें अन्य सार्वजनिक मंचों पर सम्मानित किए जाने हेतु प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय या यातायात मुख्यालय भेजने हेतु अवगत कराया गया ताकि ऐसे सतर्क और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने वाले ड्राइवर को समय-समय पर सम्मानित करने से यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क दुर्घटना कारित करने वाले ड्राइवरों को सबक मिल सके। जिले मे ऑटो ड्राइवर के द्वारा बेतरतीव तरीके से वाहनों के संचालन के संदर्भ में चर्चा की गई एवं इलेक्ट्रिक एवं पैट्रोल ऑटो संचालकों के यूनियन को यह निर्देशित भी किया गया की लापरवाह ऑटो चालकों पर नियंत्रण रखी जाए अन्यथा नियमित रूप से की जा रही वाहन चेकिंग पर उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त और अनिवार्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे हुए वाहन चालकों के वाहन चालन के दौरान किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना जैसी घटना घटित नहीं करने वाले बेहतर से बेहतर वाहन चालक को सार्वजनिक मंचों पर सम्मानित कर अन्य वाहन चालकों को इस संबंध में प्रेरणा, अच्छे वाहन चालन हेतु प्रोत्साहन दिए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। सभी यूनियन के अध्यक्षों को सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ड्राइवर को उंघासी, थकान, ध्यान भटकने, असावधानी, पलक झपकने, नींद आ जाने जैसी घटनाओं से बचाने हेतु प्रत्येक लंबी दूरी की गाड़ियों में पाली पाली में 02 ड्राइवर रखने हेतु हिदायत दिया गया। ताकि सड़कों पर चलते हुए आकस्मिक व अचानक किसी भी प्रकार के असावधानी से बची जा सके। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट डॉ नवदीप सिंह अरोड़ा, अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष ट्रान्सपोर्ट यूनियन, इंडस्ट्री इकाई से जुड़े सदस्यगण, बस मालिक संघ के अध्यक्ष आकाश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष बस मालिक संघ तपेश सिंह ठाकुर, पवन कुमार गुप्ता अध्यक्ष मिनी ट्रक परिवहन संघ, ऑटो संघ के जिला अध्यक्ष नारायण पात्रे, ट्रेजरर ताम्रध्वज साहू संयुक्त सचिव, शेख वजीर जनरल सेक्रेटरी, सहित ट्रान्सपोर्ट कार्य और व्यवसाय से जुड़े हुए अनेक इकाइयां एवं संघ के सदस्य गण उपस्थित थे I