छत्तीसगढ़

आधार केंद्र संचालन के लिए पात्रता सूची जारी12 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

आधार केंद्र संचालन के लिए पात्रता सूची जारी
12 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 4 सितम्बर 2025/मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स स्टेट डाटा सेण्टर सिविल लाइन्स रायपुर के निर्देशानुसार जिले के 34 शासकीय स्थानों पर आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाना है। जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जिला पंचायत, तहसील, एसडीएम ऑफिस, जनपद पंचायत, नगर पालिका पंचायत, नगर पंचायत कार्यालय में कुल किट संख्या 34 हेतु आधार कार्य करने के लिए बंद लिफाफे में कार्यालय कलेक्टर जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर में 21 जुलाई तक मंगाए गए थे। निर्धारित अवधि में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच में 49 आवेदन पात्र और 41 आवेदन अपात्र पाये गए। प्राप्त आवेदन की पात्र एवं अपात्र सूची प्रकाशित कर दावा आपत्ति 12 सितम्बर 2025 तक मंगाये गये है। पात्र-अपात्र सूची एवं दावा आपत्ति की जानकारी का अवलोकन हेतु जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी कार्यालय में चस्पा कर दी गई है तथा जिले की वेबसाइट https://bilaspur.gov.in/ में भी देखी जा सकती है। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरान्त चयनित आधार केंद्र संचालक को एक लाख पचास हजार रूपए का सेक्यूरिटी डिपोजिट कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर के नाम से डीडी के रूप में जमा करना होगा एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर के साथ हस्ताक्षरित अनुबंध करना होगा।

Related Articles

Back to top button